उत्तर प्रदेश

आईवीआरआई ने एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2024 में पांचवीं रैंक हासिल की

बरेली, 14 अगस्त । माननीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने सोमवार को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) इंडिया रेंकिंग 2024 की घोषणा की। एनआईआरएफ भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों को रैंक करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा अपनाई गई एक रैंकिंग पद्धति है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की श्रेणी में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2024 में पांचवीं रैंक हासिल की है। वर्ष 2023 में आईवीआरआई को छठवीं रैंक मिली थी। इस साल तमाम मानकों के आधार पर एक स्थान ऊपर मिला है।
संस्थान निदेशक डा. त्रिवेणी दत्त ने इस अवसर पर कहा कि इस रैंकिग से इस संस्थान में पशु चिकित्सा से सम्बन्धित छात्रों की रूचि बढे़गी तथा संस्थान द्वारा भविष्य में पशु चिकित्सा से सम्बन्धित कई और पाठ्यक्रम आरम्भ किये जायेंगे।
संयुक्त निदेशक शैक्षणिक डॉ एस के मेंदीरत्ता ने बताया की इस रेंकिंग से आईवीआरआई में अच्छी रेंकिंग वाले छात्र एड्मिशन लेंगे तथा वर्तमान में जो बच्चे पड़ रहे हैं उनको प्लेसमेंट में फायदा होगा । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper