एसआरएमएस सीईटी में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘जेस्ट-2024’ विरासत का समापन
बरेली, 01 दिसम्बर। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम जेस्ट- 2024 विरासत का कल शनिवार को रंगारंग समापन हुआ। सीईटी के अपने डीजे की धुन पर जेस्ट में प्रतिभाग करने वालों के साथ सारे विद्यार्थी देर तक झूमते रहे। फिल्मी गीतों और रैप के जादू से सजी डीजे नाइट ने देर रात तक सभी को बांधे रखा। जेस्ट की ग्रुप डांस प्रतियोगिता में एसआरएमएस सीईटी के डांस गुप्र क्रीड ने ग्रुप डांस में पहला स्थान हासिल किया। सीईटी की टीमों ने स्ट्रीट प्ले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के साथ दो सांत्वना पुरस्कार पर भी कब्जा किया।
श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में टायरो क्लब द्वारा आयोजित जेस्ट 2024 में स्ट्रीट प्ले, बैटल आफ बैंड्स, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, मोनो एक्ट, टैटू मेकिंग सहित 36 स्पर्धाएं आयोजित हुईं। जिसमें पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 सांस्कृतिक स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन शनिवार को जेस्ट का आरंभ हैंड्स फ्री पेंटिंग कंपटीशन से हुआ। इसके बाद अंताक्षरी, युगल गीत, अल्फाबेट एरीना, स्ट्रीट प्ले, स्केचिंग, 3डी स्क्ल्पटरिंग, शार्ट प्ले, मूभी स्पूफ, फेस आफ, ग्रुप डांस जैसी 16 स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अंतिम स्पर्धा में स्ट्रीट प्ले हुआ। इसमें आठ टीमों ने प्रवाह थीम पर नुक्कड़ नाटक हुए। इसमें पारंपरिक और आधुनिक मुद्दों को उठाया गया। जिसमें बुजुर्गों के प्रति बढ़ती असम्मान की प्रवृत्ति, सोशल मीडिया का अंधाधुंध इस्तेमाल, बलात्कार, पीसीओडी आदि मुख्य रहे। स्ट्रीट प्ले के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के साथ दोनों सांत्वना पुरस्कारों पर सीईटी की टीमों ने कब्जा किया।
एसआरएमएस सीईटी की परिधि सिंह को जेस्ट 2024 की सबसे प्रतिभाशाली प्रतियोगी चुना गया, जबकि बैटल आफ बैंड्स में एसआरएमएस सीईटी के विद्यार्थियों के कर्मा द बैंड ने पहला स्थान हासिल किया। विरासत की सच्ची पहचान थीम पर जेस्ट की सबसे ज्यादा चहेती स्पर्धा ग्रुप डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें सीईटी के डांस गुप्र क्रीड ने ग्रुप डांस में पहला स्थान हासिल किया। नर्सिंग की टीम प्रारंभ को दूसरा स्थान और सीईटी की आरएंडआर को तीसरा स्थान मिला। एसआरएमएस सीईटी की टीम जेनिथ और आरएक्स को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विजयी प्रतिभागियों को एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन देवमूर्ति जी, गुडलाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति जी, श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के डीन एकेडेमिक्स डा.प्रभाकर गुप्ता ने पुरस्कार और ट्राफी प्रदान कीं। इसके बाद डीजे नाइट का जलवा बिखरना शुरू हुआ। डीजे नाइट पर देर शाम तक विद्यार्थी झूमते और थिरकते रहे।
इस मौके पर गुडलाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति जी, सीईटी के प्रिंसिपल डा. प्रभाकर गुप्ता, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल डा.मुथु महेश्वरी, सीईटी के वाइस प्रिंसिपल डा.शैलेंद्र देवा, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डा.अनुज कुमार, डायरेक्टर फार्मेसी डा.आरती गुप्ता, सीईटीआर के डीन एकेडेमिक्स डा.शैलेश सक्सेना, आईएमएस के डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीन यूजी डा.बिंदू गर्ग, डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार, डा.सोवन मोहंती, डा.एलएस मौर्य, डा.जितेंद्र यादव, डा.कपिल भूषण, डा. दीपाली अग्रवाल, सभी विभागाध्यक्ष, फैकेल्टी मेंबर और पुरातन छात्र भी मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट