खेल

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में मात्र 104 रनों पर ढेर, हिलाई रिकॉर्ड बुक, तोड़ा 77 साल पुराना ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली : इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के 150 रनों के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में मात्र 104 रनों पर ढेर हो गई। इसी के साथ मेजबानों के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ पहली पारी में सबसे कम स्को है। जी हां, इससे पहले 1947 में ऑस्ट्रेलिया भारत के आगे पहली पारी में 107 रनों पर ऑलआउट हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के लिए के लिए आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की जिस वजह से टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही।

इसके अलावा घर पर यह ऑस्ट्रेलिया का साल 2000 के बाद तीसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है। भारत के खिलाफ 104 रन से पहले कंगारू इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में 98 पर तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2016 में 85 रनों पर सिमटा था।
2000 के बाद से ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर

85 बनाम दक्षिण अफ्रीका होबार्ट 2016
98 बनाम इंग्लैंड मेलबर्न 2010
104 बनाम भारत पर्थ 2024 *
127 बनाम पाकिस्तान सिडनी 2010
136 बनाम न्यूजीलैंड होबार्ट 2011

वहीं टीम इंडिया का यह तीसरा लोएस्ट स्कोर बन गया है जिसके बाद भारत लीड हासिल करने में कामयाब रहा है। इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1936 में 147 रन बनाकर 13 रन की लीड हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2002 का हैमिल्टन मैच है जब भारत ने 99 रन बनाकर 5 रन की बढ़त हासिल की थी। पहली पारी में सबसे कम स्कोर जिसके लिए भारत ने बढ़त हासिल की

99 बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2002 (पांच रन की बढ़त)
147 बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1936 (13)
150 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2024 (46) *
179 बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 1981 (13)

ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ढेर करने में कप्तान जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा जिन्होंने 5 विकेट हॉल लिया। वहीं हर्षित राणा को तीन तो मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं मिली।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------