बदायूं: बरेली के बदमाश ने की थी दंपती से लूट, मुठभेड़ के बाद एक आरोपी गिरफ्तार
बदायूं/बिनावर: बिनावर क्षेत्र में दंपती से लूट के सनसनीखेज मामले का खुलासा हो गया है। बरेली निवासी कुख्यात बदमाश आकाश गौतम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। लूट का माल बरामद करने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और उसके बाएं पैर में गोली लगी। आरोपी को प्राथमिक इलाज के बाद जेल भेज दिया गया है।
बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर की थी लूट
4 अप्रैल को थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव काजी सहौरा निवासी सर्जन सिंह अपनी पत्नी मीना के साथ बरेली के नवाबगंज के आकूपुर गांव से लौट रहे थे, तभी घटपुरी और औरंगाबाद के बीच बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनकी बाइक रोक ली। मारपीट कर महिला के गहने लूट लिए और फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक, वह बदमाशों की बाइक का नंबर नहीं देख पाए।
पूछताछ में किया खुलासा, जंगल में छिपाया था लूटा हुआ सामान
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित की थीं। बुधवार सुबह पुलिस ने घटपुरी रेलवे स्टेशन के पास जंगल से थाना सीबीगंज, बरेली निवासी आकाश गौतम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने लूटा गया सामान जंगल में छिपाने की बात कबूल की। जब पुलिस आरोपी को बरामदगी के लिए लेकर गई, तो उसने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी।
मुठभेड़ में घायल, 11 आपराधिक मामलों में वांछित
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आकाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, सोने का हार, दो चांदी के हाथ फूल बरामद किए। जांच में पता चला है कि आरोपी पर वर्ष 2021 से लेकर अब तक लूट, अपहरण, दुष्कर्म, धमकी, बलवा समेत 11 मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में ये अधिकारी रहे शामिल
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज, अपराध निरीक्षक सहंसरवीर सिंह, उपनिरीक्षक अनित कुमार, दिनेश तिवारी, हेड कांस्टेबल विनीत तेवतिया, मनोज कुमार, कैलाश चंद्र और नरेंद्र मौर्य शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि बाकी फरार बदमाशों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।