Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बरेली कॉलेज द्वारा पराग दुग्ध फैक्ट्री के साथ कॉलेज में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं के कौशल प्रशिक्षण हेतु समझौता पत्र हस्ताक्षरित


बरेली,22 नवम्बर। करियर काउंसलिंग तथा प्लेसमेंट सेल बरेली कॉलेज, बरेली द्वारा पराग फैक्ट्री करगैना बरेली के साथ कल बरेली कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के कौशल प्रशिक्षण तथा एकेडमिक प्रशिक्षण हेतु एक समझौता पत्र हस्ताक्षर किया गया, जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दुग्ध एवं पशुपालन श्री धर्मपाल सिंह रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बरेली कॉलेज बरेली के प्रिंसिपल प्रो.ओ.पी राय ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि इस ऐतिहासिक महाविद्यालय के लिए आज का दिन भी बहुत ऐतिहासिक है जिसके समझौता हस्ताक्षर कार्यक्रम में बरेली कॉलेज,बरेली के 1973 में छात्र रहे उत्तर प्रदेश की राजनीति के पुरोधा व उ.प्र के कैबिनेट मंत्री श्री धर्मपाल सिंह साक्षी हैं।
कार्यक्रम संयोजक व करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ.राजीव यादव ने कहा कि यह समझौता पत्र शिक्षा एवं उद्योग के बीच सनवे स्थापित करते हुए बरेली कॉलेज बरेली के छात्रों को उनके वास्तविक कार्य क्षेत्र से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।
पराग दुग्ध फैक्ट्री करगैना के महाप्रबंधक श्री मनीष कुमार सिंह ने कहा कि यह महाविद्यालय में अध्यनरत ग्रामीण परिवेश के उन छात्रों के लिए अधिक लाभदायक होगा जो औद्योगिक प्रशिक्षण, फील्ड विजिट या लाइव प्रोजेक्ट करना चाहते हैं, ऐसे छात्रों को एम.ओ.यू रोजगारोन्मुख बनाने में सहायक सिद्ध होगा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दुग्ध उत्पादन एवं पशुपालन श्री धर्मपाल सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि बरेली कॉलेज बरेली उनकी कर्मस्थली रही है वह 1973 में इस महाविद्यालय के छात्र रहे हैं इसलिए इस महाविद्यालय के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड सहित ना जाने कितने ही देशों में हुये बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ समझौता हस्ताक्षर मैं मौजूद रहा हूं परंतु जितनी अधिक प्रसन्नता मुझे बरेली कॉलेज, बरेली के एम.ओ.यू में मौजूद रहने पर हुई है उतनी इससे पहले कभी नहीं हुई क्योंकि यह प्रत्यक्ष बरेली कॉलेज बरेली के छात्रों से जुड़ा है जो इस देश का भविष्य है।
श्री धर्मपाल सिंह जी ने कहा कि पराग डेरी जैसे प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थान के साथ सहयोग से छात्रों को न केवल रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे बल्कि वह स्वरोजगार एवं डेयरी उद्यमिता की ओर भी प्रेरित होंगे, जिससे महाविद्यालय स्तर पर युवा सशक्तिकरण, रोजगार सृजन एवं क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति भी मिलेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं तथा उन पर सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी ।
कार्यक्रम के अंत में आभार बरेली कॉलेज बरेली के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे द्वारा दिया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो विनय सक्सेना, प्रोफेसर रीना अग्रवाल, प्रोफेसर बीपी सिंह प्रोफेसर स्वदेश सिंह, प्रोफेसर मनु प्रताप, डॉ. अरविंद गंगवार, डाॅ. रितेश चौरसिया, डॉ. संजय कुमार, डॉ. नीरज मलिक, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. जसपाल सिंह, डॉ. महेश जोशी, डॉ. महमूद हुसैन, डॉ. गिरीश गंगवार, डॉ. सर्वेश कुमार, कुसुम यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ईशान गुप्ता, अमन यादव, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, शिवपूजन संगधार, राघव गुप्ता, देव सिंह सहित एनसीसी के कैडिट व बरेली कॉलेज के कर्मचारी भी मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------