Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बीबीएयू के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने किया “Emotional Intelligence in Ancient India” पुस्तक का विमोचन

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के माननीय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल महोदय ने दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को “Emotional Intelligence in Ancient India” नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक प्रो. अमित कुमार सिंह और डॉ. प्रियांका महंता द्वारा सह-लेखित है।
विमोचन अवसर पर माननीय कुलपति महोदय ने कहा कि यह पुस्तक न केवल विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए उपयोगी है, बल्कि प्रबंधन और नेतृत्व के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को भी भावनात्मक संतुलन और आत्म-जागरूकता को समझने का अवसर प्रदान करेगी।
प्रो. अमित कुमार सिंह बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन हैं और लंबे समय से शोध एवं अध्यापन से जुड़े हुए हैं। साथ ही डॉ. प्रियांका महंता वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मेघालय के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।
इस पुस्तक में 16 अध्याय शामिल हैं, प्राचीन भारतीय ग्रंथों जैसे योग साधना, उपनिषद, भगवद गीता, बौद्ध दर्शन, जैन दर्शन और चाणक्य नीति से प्राप्त विचारों को आधुनिक मनोविज्ञान, नेतृत्व और भावनात्मक बुद्धिमत्ता (Emotional Intelligence) की अवधारणाओं से जोड़ती है। इसका मुख्य उद्देश्य भावनात्मक बुद्धिमत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके गहरे संबंधों को भारतीय संस्कृति से उजागर करना है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------