उत्तर प्रदेशराज्य

मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा, बारातियों से भरी बस टकराई, बाराती घायल, जाने पूरी अपडेट

मुज़फ्फरनगर / मेरठ। एनएच-58 पर नगली गांव के गेट के सामने देर रात मेरठ से मुजफ्फरनगर लौट रही बरातियों की बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 15 बराती घायल हो गए। घायलों का सीएचसी दौराला में उपचार कराया गया। बस में लगभग 30 बराती सवार थे। दूल्हा-दुल्हन कार से रवाना हुए थे।

मुजफ्फरनगर के सुजडू गांव निवासी नाजिम ने बताया कि रविवार को उनके बेटे अजीम की बरात मेरठ गई थी। शादी संपन्न होने के बाद बरात मुजफ्फरनगर लौट रही थी। जैसे ही बरात की बस नगली गेट के सामने पहुंची बस अनियंत्रित हो गई। चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस पेड़ से टकरा गई। हादसे के दौरान अधिकांश बराती सो रहे थे। हादसे के बाद उनकी नींद खुली और वह घबराकर शोर मचाने लगे।

पुलिस ने घायल बराती आमिल, आसिम, अली, अब्दुल रऊफ, मोहम्मद ओमिल, अयान, साबिर, जावेद, फैज राणा, मोहम्मद अरमान, सुफियान, अब्दुल रहमान, शाह आलम, राऊफ और आजीम काे बस से निकालकर उपचार कराया। वहीं, चालक बस छोड़कर भाग गया। उपचार के बाद बराती दूसरी बस से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना किए गए। थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper