Top Newsदेशराज्य

बीजेपी ने फूंका जम्मू कश्मीर में चुनावी बिगुल, कल अमित शाह लॉन्च करेंगे घोषणापत्र

जम्मू: जम्मू कश्मीर में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी अपने बड़े नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में उतारने का प्लान बना चुकी है. इसी कड़ी में भाजपा के सीनियर नेता और गृहमंत्री अमित शाह कल यानी शुक्रवार (6 सितंबर 2024) को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आएंगे. अपने जम्मू कश्मीर दौरे के पहले दिन यानी शुक्रवार शाम अमित शाह जम्मू में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. घोषणा पत्र जारी करने के बाद वह आरएसएस और भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे. शनिवार को अमित शाह जम्मू में एक भी रैली कर सकते हैं.

अमित शाह का यह जम्मू दौरा काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, टिकट बंटवारे को लेकर जम्मू में पार्टी के अंदर काफी खींचतान चल रही है. कई बड़े नेता टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ चुके हैं. कई विधानसभा एरिया में कर्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह इस दौरे में स्थानीय नेताओं संग बैठक कर उन्हें मनाने की कोशिश कर सकते हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के लिए बीजेपी ने पिछले महीने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इसमें 40 नेताओं को शामिल किया गया है. जल्लिद ही ये सभी यहां चुनाव प्रचार शुरू कर देंगे. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता शामिल हैं. इन नामों के अलावा लिस्‍ट में कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्‍यों के कुछ मुख्‍यमंत्री भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्रियों में मनोहर लाल खट्टर, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान और डॉ. जितेंद्र सिंह जैसे नाम हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper