लखनऊ कैंट स्थित एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए औरैया और बांदा जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
लखनऊ, 15 जनवरी 2025
15 जनवरी 2025 को, अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए भर्ती रैली में औरैया जिले के अंतर्गत बिधूना, औरैया, अजीतमल तहसीलों और बांदा जिले के अंतर्गत बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी और पैलानी तहसीलों के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (जीडी) श्रेणी की भर्ती में भाग लिया। इस दौरान कुल 923 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 706 (76.48%) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया।
16 जनवरी 2025 को बाराबंकी जिले के अंतर्गत आनेवाले तहसील फ़तेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरसौली, गौसपुर, रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ के लिए और चित्रकूट जिले के अंतर्गत कर्वी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तहसीलों के अभ्यर्थी अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (जीडी) श्रेणी की भर्ती में भाग लेंगे।
सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ सहित 13 जिलों के लिए 10 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 तक भर्ती रैली लखनऊ कैंट स्थित एएमसी स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।