Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

महाकुंभ में स्नान के लिए आई महिला की हत्या कर साथी फरार, खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

उत्तर प्रदेश, महाकुंभ, महाकुंभ 2025, प्रयागराज नगर, महाकुंभ में महिला की हत्या, महाकुंभ में हत्या, Uttar Pradesh, Maha Kumbh, Maha Kumbh 2025, Prayagraj Nagar, Woman murdered in Maha Kumbh, Murder in Maha Kumbh

प्रयागराज नगर: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए आई एक महिला की उसके साथ आए अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार की सुबह कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके साथ पुलिस फरार व्यक्ति की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी। झूंसी थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि यह महिला एक पुरुष के साथ महाकुंभ आई थी और वह कुछ देर आराम करने के लिए आजाद नगर के एक मकान में रुकी थी।

उन्होंने बताया कि मकान में पहले से किराएदार रह रहे हैं और जब वे बुधवार सुबह स्नानगृह में गए तो उन्होंने वहां महिला को मृत पाया। सिंह ने बताया कि महिला की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र करीब 35 वर्ष है और उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सिंह ने बताया कि महिला के साथ आया व्यक्ति फरार है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। महिला की शिनाख्त की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके साथ आए व्यक्ति ने मकान में रुकने का अनुरोध करते हुए बताया था कि वे दिल्ली से आए हैं। सिंह ने बताया कि मकान मालिक कहीं दूर रहता है और मकान की देखरेख पड़ोस में दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति करता है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार व्यक्ति की सीसीटीवी के जरिए पहचान की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------