उत्तर प्रदेश

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों ने चित्र बना भरे कल्पना के रंग:रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित करवाई गई पेंटिंग, भाषण और कहानी कथन प्रतियोगिताएं

बरेली, 28 अगस्त। 22 वें दीक्षांत पूर्व प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कल ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में पेंटिंग , भाषण तथा कहानी कथन की प्रतियोगिताएं करवाई गईं जिसमे बच्चो ने उत्साहित होकर प्रतिभाग किया। पेंटिंग में पर्यावरण विषय पर सुंदर चित्रों का निर्माण कर उसमें अपनी कल्पना के रंग भर अपनी कलात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया और स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय भाषण और पर्यावरण विषय पर कहानी कथन में भी रुचि दिखाई। इस आयोजन में प्रो . संजय गर्ग, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ.इन्द्रप्रीत कौर, डॉ.अमित वर्मा, प्राचार्या श्रीमती नुसरत परवीन , श्री मति मंजू , श्री मति मीना , श्री नीरज ,श्री मनोज तथा विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper