मनोरंजन

चुट्ज़पाह (Chutzpah) अभिनेता क्षितिज चौहान फिल्म ‘वेदा’ में शर्वरी और जॉन अब्राहम के साथ निभाएँगे विलेन की भूमिका

क्षितिज चौहान ने वेब शो चुट्ज़पाह (Chutzpah) में अपने चार्म से दर्शकों का दिल जीतने के साथ ही अपने दमदार अभिनय से लोगों पर एक प्रभावशाली छाप भी छोड़ी है। अब वह इस स्वतंत्रता दिवस पर जॉन अब्राहम और शर्वरी स्टारर बॉलीवुड एक्शन-ड्रामा ‘वेदा’ में डेब्यू कर रहे हैं।

क्षितिज इस फिल्म में शर्वरी के साथ खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। वह दर्शकों को अपना यह नया अवतार दिखाने के लिए उत्साहित हैं। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा, “जॉन और शर्वरी के साथ स्क्रीन शेयर करना और निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म के ज़रिए बड़े परदे पर आना मेरे लिए एक अच्छा अवसर था, मैं इस किरदार के साथ अपने व्यक्तित्व का दूसरा पहलू दिखाने जा रहा हूँ। मुझे उम्मीद है कि 15 अगस्त को जब फिल्म रिलीज़ होगी, तो दर्शक इसे पसंद करेंगे।”

थ्रिलर चुट्ज़पाह के बाद, वेदा उनकी दूसरी ऑनस्क्रीन आउटिंग है, लेकिन बॉलीवुड में यह उनकी पहली फिल्म है। इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होनेवाली इस फिल्म के ट्रेलर में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और प्रभाव के लिए खूब सराहा जा रहा है। इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी भी हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper