Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मिल्कीपुर में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर CM योगी की पहली प्रतिक्रिया

अयोध्या: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान को मिली जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है.

सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई! यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित @UPGovt के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है.

सीएम ने लिखा- विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन! जय श्री राम!

सपा पर जुबानी हमला करते हुए सीएम ने कहा कि मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी का परिवारवाद और झूठ की राजनीति की हार हुयी है. समाजवादी पार्टी अपने राजनीति स्वार्थ के लिये झूठ की राजनीति करती है. झूठ और लूट की राजनीति हमेशा के लिये बंद हो गई है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------