Top News

आईवीआरआई में दुधारू पशु प्रबन्धन पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन


बरेली 07 सितम्बर। संयुक्त निदेशालय, प्रसार शिक्षा, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर द्वारा बिहार के किसानों के लिए दुधारू पशु प्रबंधन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सह एक्सपोजर विजिट का कल समापन हो गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेन्सी (आत्मा) द्वारा बिहार के भोजपुर, आरा के 37 किसानों के लिए प्रायोजित किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डा. रूपसी तिवारी ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए हमें एकीकृत कृषि प्रणाली को अपनाना होगा तथा वैज्ञानिक विधियों से अपना पशु प्रबन्धन करना होगा। उन्होंने संस्थान द्वारा किसानों एवं पैरावैट के लिए समय-समय पर रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किये जाते हैं आप इन कोर्स का लाभ उठायें तथा अर्जित ज्ञान का उपयोग अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अवश्य करें। डा. रूपसी तिवारी ने वर्मी कम्पोस्ट तथा मिनरल मिक्चर तकनीक के बारे में किसानों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डा. श्रुति ने बताया कि किसानों को इस प्रशिक्षण में पशु स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु आधुनिक सूचना तकनीकियों तथा संस्थान द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों, दुधारू पशुपालन में अवसर और चुनौतियों, पशु खरीदते वक्त सावधानियां, पशुधन अपशिष्ट प्रबन्धन, दुधारू पशुओं हेतु  नवीन पशु पोषण तकनीकियाँ, पशुओं के संक्रामक रोग एवं असंक्रामक रोग निवारण एवं रोकथाम तथा पशुओं में बांझपन श्रुति द्वारा किया गया इस अवसर संयुक्त निदेशालय, प्रसार शिक्षा के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------