Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के बहुभाषीय अध्यन केंद्र में संचालित कोर्स अति उपयोगी

 


बरेली,09 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के बहुभाषीय अध्ययन केन्द्र द्वारा संचालित फ्रेंच, जर्मन, मंदारिन एवं स्पेनिश विदेशी भाषाओं के पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोल रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी न केवल वैश्विक भाषा-ज्ञान अर्जित कर रहे हैं, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा, शोध तथा रोज़गार के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय सफलताएँ प्राप्त हो रही हैं।
ऐसी ही एक प्रेरणादायी सफलता की कहानी है सुगंधा शर्मा की। सुगंधा शर्मा ने एम.कॉम. में स्नातकोत्तर करने के बाद पारंपरिक करियर से अलग दिशा चुनी और विश्वविद्यालय के फ्रेंच एवं जर्मन भाषा डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकन कराया और सफलतापूर्वक दोनों डिप्लोमा कोर्स पूरे किये। भाषा अध्ययन के प्रति उनकी लगन और विश्वविद्यालय के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप सुगंधा ने हाल ही में एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में फ्रेंच भाषा अध्यापक के रूप में नौकरी प्राप्त की है।
सुगंधा ने विभाग में आकर विभागाध्यक्ष डॉ अनीता त्यागी को इन कोर्स में प्रवेश लेने को प्रेरित करने के लिए अपना आभार व्यक्त किया l

सुगंधा ने कहा,”महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय के मल्टीलिंगुअल सेंटर से जर्मन और फ्रेंच भाषा में डिप्लोमा कोर्स करने के कारण मुझे विधालय में विदेशी भाषा शिक्षिका की नौकरी मिली है।
मैं विश्वविद्यालय के मा० कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह जी का ह्रदय से धन्यवाद करना चाहती हूँ जिन्होंने बरेली जैसे शहर में ऐसे एडवांस फॉरेन लैंग्वेज कोर्स प्रारंभ करके यहाँ के विधार्थियों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है l

बहुभाषीय अध्ययन केन्द्र की समन्वयक, डॉ० अनीता त्यागी और जर्मन शिक्षक डॉ० रजनीश गुप्ता की भी बहुत आभारी हूँ। विदेशी भाषा की पढ़ाई करने से मुझे करियर में बहुत सफलता प्राप्त हुई है। मैं विद्यार्थियों से अनुरोध करना चाहूंगी कि जर्मन, फ्रेंच, मंदारिन एवं स्पेनिश की पढ़ाई विश्वविद्यालय से अवश्य करें और इस सुनहरे अवसर का सदुपयोग करे ।“
सुगंधा की उपलब्धि से प्रसन्न होकर जर्मन एम्बेसी ने सुगंधा शर्मा को भेंट स्वरुप कुछ जर्मन भाषा की किताबें और एक बैग दिया है और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी हैं l

जैसा कि ज्ञात है महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय के बहुभाषीय अध्ययन केन्द्र में फ्रेंच, जर्मन, मंदारिन एवं स्पेनिश विदेशी भाषाओं के डिप्लोमा पाठ्यक्रम जो कि एक वर्ष के हैं, पिछले तीन वर्षों से चलाये जा रहे हैं l इसके साथ ही फंक्शनल हिंदी और पाली में भी दो वर्षों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और अंग्रजी भाषा में पारंगत होने के लिए छ: माह (01 सेमेस्टर) के दो सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाये जा रहे हैं l मानविकी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं बहुभाषा केन्द्र की समन्वयक डॉ० अनीता त्यागी ने बताया कि बहुभाषीय अध्ययन केन्द्र में चलाये जा रहे मंदारिन भाषा के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों को ताइवान सरकार द्वारा 03 महीने से लेकर 12 महीनों के लिए ताइवान में रहकर मंदारिन भाषा के एडवांस कोर्स के लिए स्कालरशिप प्रदान करती है l पिछले तीन वर्षों में विश्वविद्यालय के बहुभाषीय अध्ययन केन्द्र से कई छात्र -छात्राएं, इसी स्कालरशिप से ताइवान जाकर शिक्षा ग्रहण करके वापस आ चुके हैं l इस वर्ष भी तीन छात्र एक साल के लिए मंदारिन भाषा के एडवांस कोर्स पढ़ने के लिए ताइवान गए हैं l अभी सितम्बर माह तक सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जा रहे हैं l अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के मानविकी विभाग में संपर्क कर सकते हैं l

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट