उत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर में संदिग्ध हालात में राजमिस्त्री की मौत, हत्या का आरोप लगाकर हंगामा

कानपुर: नवाबगंज थाना क्षेत्र के ज्योरा इलाके में मंगलवार को एक राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने ठेकेदार पर 80 हजार रुपये न देने और हत्या कर हादसे का रूप देने का आरोप लगाया। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शिवराजपुर के दुर्गापुर नेवादा निवासी 42 वर्षीय लालजी राजमिस्त्री का काम करता था। वह इन दिनों नवाबगंज के ज्योरा में एक निर्माणाधीन मकान में ठेकेदार के साथ काम कर रहा था। मंगलवार सुबह परिवार को एक महिला ने फोन कर लालजी के ऊंचाई से गिरकर मौत की सूचना दी।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
लालजी के पिता कन्हैयालाल ने ठेकेदार पर 80 हजार रुपये हड़पने के लिए हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बेटे ने कुछ दिन पहले बताया था कि ठेकेदार से मेहनताने के 80 हजार रुपये लेने हैं, लेकिन ठेकेदार बार-बार बहाने बनाकर रकम देने से बच रहा था।

सोमवार रात लालजी ने फोन कर ठेकेदार से मंगलवार को पैसे देने के लिए कहा था, लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई। पिता का आरोप है कि ठेकेदार ने उसे मारकर दो मंजिला मकान से गिरने की झूठी कहानी गढ़ दी।

स्थानीय लोगों ने भी जताई संदेह
परिजन मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने किसी के गिरने की घटना से इनकार किया। वहां गिरने का कोई निशान या खून तक नहीं था। जिससे परिजनों का शक और गहरा गया कि लालजी की हत्या कर मौत को हादसे का रूप दिया गया है।

मौत के बाद पत्नी किरन, बेटा शिवा, बेटी शिवानी और मां मीना का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस जांच में जुटी
नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।