Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

सीतापुर: निर्माणाधीन इमारत से गिरकर मजदूर की मौत, परिजनों का हंगामा

सीतापुर: नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सेकेंड बटालियन पीएसी परिसर में निर्माणाधीन 11वीं मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। शटरिंग खोलते समय पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

कैसे हुआ हादसा?
सेकेंड बटालियन पीएसी परिसर में बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य जारी था। मंगलवार को 24 वर्षीय मजदूर अंकित, निवासी भरोसा गांव (हरगांव थाना क्षेत्र), 11वीं मंजिल पर स्लैब की शटरिंग खोल रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह सीधा नीचे गिर गया।

घटनास्थल पर मची अफरातफरी
हादसे के बाद मौके पर मौजूद मजदूरों और पीएसी कर्मियों में हड़कंप मच गया। तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का हंगामा, जांच शुरू
मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। हादसे के बाद परिवार सदमे में है और रो-रोकर बेहाल है।