Thursday, November 13, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लोकसभा की करारी हार के बाद भी विधानसभा के उपचुनाव में भी नहीं खड़ा हो पा रहा भाजपा कार्यकर्ता!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। लोकसभा चुनाव में मिली हार से उत्तर प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता हतोत्साहित हो गये हैं।इतनी बड़ी मिली हार के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष के रवैये में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है। लोकसभा चुनाव में 80 में 80 सीट जीतने का दावा करने वाले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के गृह क्षेत्र में भाजपा बुरी तरह पराजित हुई। उनकी स्थानीय मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं से मिलने में प्रदेश अध्यक्ष की सुस्ती ने यूपी में भाजपा की वाट लगा दिया, लगातार कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाया उसके बाद भी अध्यक्ष प्रदेश मुख्यालय में आने वालों से मिलने से कतराते हैं। सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम हर घर तिरंगा की तैयारी के लिये बैठक थी। जिसमें प्रदेश के सभी जिला-महानगरों के 98 अध्यक्ष, 98 प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष व प्रभारी के अलावा अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की बैठक थी।

बड़ी संख्या में आये नेता और कार्यकर्ता अध्यक्ष के कमरे के बाह

---------------------------------------------------------------------------------------------------