उत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण जन जागरूकता अभियान का आयोजन

बरेली ,04 अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्व विद्यालय, बरेली में कल राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण जन जागरूकता अभियान एवं अंगदान दिवस कार्यक्रम तथा एक विचार संगोष्ठी , जन जागृति अभियान (एक पेड़ माँ के नाम) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. श्याम बिहारी लाल (विधायक ,फरीदपुर )तथा प्रो. विजय बहादुर सिंह यादव ,डॉ इसरार सर ,डॉ प्रिया सक्सेना आदि उपस्थित रहे। जिसका संचालन सत्यम शर्मा के द्वारा किया गया l
. स्वयं सेवक सत्येन्द्र भारती द्वारा बताया गया पेड़ काटने से प्राकृतिक आपदा आती है, प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए पेड़ को लगाना बहुत जरूरी है। स्वयं सेवक सीमा गिरी ने कहा कि पेड़ को अधिक से अधिक लगाना हमारे पर्यावरण के लिए लाभदायक है।स्वयंसेवक दिनेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रत्येक नागरिक अपने जन्मदिन पर एक पेड अवश्य लगाये।अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पवन कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि पेड हमारे जीवन जीने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धरती पर हरे पेड़ों को सोने की तरह बहुमूल्य बताया गया । वृक्ष धरा के है आभूषण हैं ।
विकेश कुमार ,रजनीश कुमार सिंह, श्रुति द्विवेदी , स्नेहलता द्विवेदी, आदर्श कुमार अमित कुमार सोनी मौर्य निशा राजपूत साक्षी सक्सेना आदि स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरूकता हेतु आम जनमानस को प्रेरित कर रैली भी निकाली गयी।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper