मुंह के छालों का अचूक इलाज है ये नुस्खा, एक घंटे में दिखेगा फायदा

नई दिल्ली: मुंह में छाले होना यह बहुत ही दर्दनाक हो सकता है साथ ही खाना खाते वक्त बहुत मुश्किल आती है। अगर आपके भी मुंह में छाले हो गए हैं और इस दर्द से आप परेशान हैं और इस दर्द से आप राहत पढ़ना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है.

मुंह के छालों की परेशानी वही जानता है जिसे यह समस्या हुई हो ,आज मैं आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताऊंगा जिसकी मदद से आप मुहँ के छालो से तुरंत छुटकारा पा सकते हैं.
मुँह के छाले के लिए घरेलू उपाय

– अमरूद के पत्तों को पीसकर लगाने से तुंरत आराम मिलता है।
– आंवला को उबालकर पीस लें और छालों पर लगाएं तो छालों से जल्‍दी निजात मिलती है।
– नारियल के पानी के सेवन से लाभ होगा।
– केला व मधु मिलाकर खने से छाले जल्‍दी ठीक होते हैं और दर्द ग़ायब हो जाता है। अधिक तक़लीफ़ हो तो इसका पेस्‍ट बनाकर भी लगा सकते हैं।
– एक चम्‍मच गर्म पानी में लाल मिर्च का पाउडर मिलाकर रूई से छालों पर लगाने से आराम मिलता है। दिन में दो-तीन बार लगाने से छाले जल्‍दी ठीक होते हैं।
– दिन में दो-तीन बार बड़ा चम्‍मच दही खाने से मुंह में छाले व नासूर से आराम मिलता है।
– दो चम्‍मच नारियल तेल में एक चम्‍मच मधुमक्‍खी के छते का मोम पिघलाकर मिलाएं और दिन दो-तीन बार छालों पर लगाएं, जल्‍दी आराम मिलेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper