जिलाधिकारी ने रफियाबाद स्थित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण
बरेली, 02 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम रफियाबाद स्थित वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशों की ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिए। इसके साथ हो गौशाला में गायों के लिए हरा चारा, पीने का पानी, साफ-सफाई, गोवंशों के स्वास्थ्य आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिए गए ।
जिलाधिकारी ने अधिक गौ संरक्षण हेतु परिसर में अतिरिक्त शेड बनाए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में गायों की पंजिका रजिस्टर को भी देखा और पाया कि समस्त गाय रजिस्टर में अंकित हैं। गौशाला में गोवंशों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने व जूट का बोरा आदि लगाने के भी निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट