जिलाधिकारी ने पंचायत उपचुनाव के आज मतदान के दिन विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बरेली, 06 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ पंचायत उपचुनाव के अन्तर्गत आज मतदान दिवस पर विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पंचायत उपचुनाव के मतदान हेतु बनाये गये बूथ संख्या-225, नरियावल की प्राथमिक पाठशाला के कक्ष संख्या-3 में बनाये गये बूथ तथा बिथरी चैनपुर के उड़ला जागीर में परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या-26, 27, 28 आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पाया कि समस्त बूथों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स आदि तैनात है। इसके अतिरिक्त साफ-सफाई आदि की भी उचित व्यवस्था है तथा मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये कि मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने बिथरी चैनपुर के कन्या इंटर कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखा एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी न्यायिक आशीष कुमार, उप जिलाधिकारी सदर गोविन्द्र मौर्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट