मण्डलायुक्त तथा नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग ने पशुपालन विभाग/गौशाला निर्माण कार्य की करी समीक्षा बैठक

बरेली, 06 दिसम्बर। मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस0 चौधरी की अध्यक्षता तथा नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग डॉ0 जी0के0 सिंह की उपस्थिति में कल पशुपालन विभाग/गौशाला निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं, हरे चारे की व्यवस्था, भूसा, पीने का पानी, पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया जाएगा।
बैठक में अवगत कराया गया कि मण्डल के कुल 638 गोआश्रय स्थल हैं, जिसमें जनपद बरेली में 114, बदायूं में 317, पीलीभीत में 66 तथा शाहजहांपुर में 141 गौशालाएं हैं। जिनमें से 90 गोआश्रय स्थलों में कैमरे लगे हैं, जिनमें 73 कैमरे इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। मंडल की 138 गोआश्रय स्थलों में कमरे लगाये जाने को प्रक्रिया प्रचलित हैं। यह भी अवगत कराया गया कि सहभागिता योजना के तहत 20067 लक्ष्य के सापेक्ष पोषण मिशन में 56 गोवंश एवं सहभागिता में 28559 गोवंश तथा कुल 28615 गोवंश की सुपुर्दगी कर दी गयी है, जिसमें से वर्तमान में लाभार्थियों पास 22459 गोवंश संरक्षित हैं।
बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद बरेली-बदायूं में 2583 गोवंशों को रेडियम बेल्ट पहनायी गयी है, अवशेष जनपदों में धनराशि अभाव में योजना आरम्भ नहीं हो सकी है, शीघ्र ही वहां भी इस दिशा में कार्य कराया जाएगा।

नोडल अधिकारी ने कहा कि गौवंशों को रेडियम बेल्ट पहनाने से सड़क पर जाने वाले व बैठे गौवंशों की उपस्थिति वाहन की लाइट पड़ने पर वाहन चालक को पता चलेगा और आए दिन सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी, जिससे गोवंश एवं इंसान दोनों सुरक्षित रहेंगे।
बैठक में सड़क किनारे विचरित गौवंशो को संरक्षित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह, जिलाधिकारी बदायूं अवनीश राय, जिलाधिकारी शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी पीलीभीत ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर व पीलीभीत सहित मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

