मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 26 दिसम्बर। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समीक्षा की गयी, जिस पर बताया गया कि ओपन सोर्स डेटा 3972 है जो दो-तीन दिन में पूर्ण कर लिया जायेगा। सोलर सिंचाई पम्प योजना के अन्तर्गत अभी तक 171 का सत्यापन हुआ है तथा 144 लगाये गये हैं। धान खरीद की समीक्षा करते हुये पाया गया कि मण्डल में धान खरीद का 94 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया है।
बैठक में निराश्रित गौवंश संरक्षण की समीक्षा की गयी, जिस पर अवगत कराया गया कि मण्डल में 595 गौ आश्रय स्थल है, जिसमें 90 हजार 23 सौ गौवंशों को संरक्षित किया गया है। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को ठंड से बचाव हेतु जूट का बोरा आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा जहां हरा चारा उपलब्ध नहीं है वहां साइलेज भी क्रय कर गौवंशों को खिलाया जा सकता है, लेकिन प्राप्त साइलेज की गुणवत्ता की जांच अवश्य करायें जाने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को गौशालाओं में रात्रि में निरीक्षण कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।
बैठक में यूनिसेफ द्वारा कराये गये निरीक्षणों का भी डेटा शो किया गया तथा आकांक्षात्मक विकासखण्डों के पैरामीटर की भी समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये गये कि सी.एच.सी. के स्टोर रुम आदि को चेक करायें, जिसमें काफी सामान डम्प रहता है, जिसकी जिलों में काफी आवश्यकता रहती है।
बैठक में ऑगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 18 पैरामीटर पर कायाकल्प किया जाना है मण्डल का लक्ष्य 300 ऑगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प का है।
बैठक में सीएम डैश बोर्ड के अन्तर्गत सी, डी एवं ई श्रेणी में विभागों/योजनाओं की समीक्षा कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिये गये। बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी, वसूली बढ़ाये जाने, पांच वर्ष से अधिक समय से लम्बित वादों के निस्तारण करने, निर्विवाद उत्तराधिकार, धारा-116, धारा-67, धारा-34 तथा रियल टाइम खतौनी, रेरा के अन्तर्गत आरसी की वसूली, जीएसटी संग्रहण, डीजी शक्ति के अन्तर्गत स्मार्ट फोन/टेबलेट वितरण आदि की समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।
बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने शाहजहांपुर में सरफरा से मोहनपुर मार्ग निर्माण की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कार्य ना पूर्ण होने के बारे में जानकारी ली, जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि कार्यदायी संस्था पर एलडी लगाई गई है, जिस पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी शाहजहांपुर को भी मामले का संज्ञान लेने तथा एलडी लगाये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में ओडीआर/एमडीआर का मार्गों का अनुरक्षण, सेतुओं के निर्माण, 50 करोड़ से अधिक धनराशि के निर्माण कार्यों, 50 लाख तक की धनराशि के अनारम्भ परियोजनाओं आदि की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मण्डल स्तर पर निर्मित समस्त आईटीआई के बारे में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि ट्रांसफार्मर ना लगने के कारण विद्युत सुरक्षा की एनओसी नहीं मिल पा रही है इस हेतु मीटर रुम बनना है, जिस पर निर्देश दिये गये कि सम्बंधित जनपदों के अधिशासी अभियंता विद्युत निरीक्षण करें कि कहां लग सकता है उसके अनुरूप कार्य कराया जाये।
बैठक में इज्जतनगर में रोडवेज बस स्टैण्ड के निर्माण कार्य में मिट्टी आपूर्ति हेतु जिलाधिकारी स्तर से आवश्यक अनुमति दिये जाने के उपरांत भी कार्यदायी संस्था द्वारा यह कहना है कि मिट्टी खुदवाकर लाने हेतु आवश्यक बजट नहीं है, पर शासन स्तर से बात करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सेटेलाइट बस स्टैण्ड के निर्माण हेतु आर्मी के अधिकृत अधिकारी से उनके मानकों आदि के बारे बात कर तद्अनुरूप निर्णय लेकर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी बरेली रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी बदायूं निधि श्रीवास्तव, संयुक्त विकास आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं सहित मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट