रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को बीजेपी नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
हमलावरों ने बरसाई गोलियां, रिम्स में हुई मौत
जानकारी के अनुसार, अनिल टाइगर किसी काम से बाहर गए थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बीजेपी नेता की हत्या से मचा हड़कंप
अनिल टाइगर भाजपा के रांची ग्रामीण जिला महामंत्री थे। इसके अलावा, रामनवमी समिति, कांके के अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य भी रह चुके थे। उनकी हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच, हत्यारों की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।