बिजनेस

ड्यूरोप्लाई ने अपने प्लाईवुड प्रोडक्‍ट्स की रेंज में सुपीरियर कैलिब्रेशन की पेशकश की

सुपीरियर कैलिब्रेशन प्लाईवुड से वीनियर और सजावटी शीट्स लगाते समय बुलबुले कम बनते हैं और इसकी स्थिरता तथा टिकाऊपन बढ़ता है

सुपीरियर कैलिब्रेशन वाले लकड़ी के उत्‍पादों की फिनिश शानदार होती है, इसमें बर्बादी कम होती है और इंटीरियर्स की लाइफ बढ़ जाती है

पंजाब/हरियाणा/हिमाचल प्रदेश, नवंबर 2024: भारत की प्रमुख एवं सबसे अनुभवी प्लाईवुड कंपनियों में से एक, ड्यूरोप्लाई ने अपने प्लाईवुड प्रोडक्‍ट्स रेंज में सुपीरियर कैलिब्रेशन की पेशकश की है। यह कंपनी हमेशा नए तरीकों की तलाश में रहती है और अपने ग्राहकों को सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स देना जारी रखती है। इस कंपनी को 68 साल से ज्यादा हो गए हैं और इस दौरान कंपनी ने हमेशा ही बेहतर प्लाईवुड बनाने की कोशिश की है। सुपीरियर कैलिब्रेशन की पेशकश के साथ कंपनी ने दिखा दिया है कि वे हमेशा से बिल्‍डर्स, आर्किटेक्‍ट्स और इंटीरियर डिजाइनरों की ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश करते हैं।

ड्यूरोप्लाई में मैन्‍युफैक्‍चरिंग के प्रेसिडेंट अभिषेक चितलांगिया ने कहा, ‘‘हम ड्यूरोप्लाई की प्लाईवुड प्रोडक्‍ट्स रेंज में सुपीरियर कैलिब्रेटेड प्लाईवुड की पेशकश करते हुए उत्‍साहित हैं। हमारे पास अपनी उत्‍पादन प्रक्रियाओं के लिये आधुनिक टेक्‍नोलॉजी है, जो सुनिश्चित करती है कि अंतिम उत्‍पाद का फ्लैट सरफेस पूरी तरह से फ्लैट होकर ना सिर्फ इंटीरियर्स की खूबसूरती बढ़ाए बल्कि उन्‍हें पीढि़यों तक टिकाऊ बनाए रखे। ड्यूरोप्लाई के सुपीरियर प्लाईवुड की हर शीट का उत्‍पादन बड़ी सावधानी से किया जाता है, ताकि उनकी मोटाई और सतह बिल्‍कुल एक जैसी तथा‍ चिकनी रहे। इससे गुणवत्‍ता की निरंतरता सुनिश्चित होती है और घर, ऑफिस तथा कमर्शियल इंटीरियर्स की खूबसूरती, मजबूती एवं टिकाऊपन बढ़ता है।’’

ड्यूरोप्लाई का सुपीरियर कैलिब्रेशन प्लाईवुड सिर्फ ± 0.4एमएम का न्‍यूनतम वेरियेशन देता है, जो फ्लैट सर्फेस के लिये उद्योग में सर्वश्रेष्‍ठ फिनिश है। स्‍टैण्‍डर्ड प्लाईवुड की विभिन्‍न शीट्स में मोटाई का अंतर हो सकता है, लेकिन कैलिब्रेटेड प्लाईवुड बराबरी को सुनिश्चित करने के लिये अतिरिक्‍त प्रक्रियाओं से गुजरता है। एक खास कैलिब्रेशन प्रोसेस के माध्‍यम से हर शीट की मोटाई बराबर रखी जाती है।

प्लाईवुड की सतह बराबर होने से सजावटी लैमिनेट या वीनियर लगाते समय बुलबुले बनने की संभावना कम होती है और कुल मिलाकर हर तरफ एक सी स्थिरता आती है और फिनिश्‍ड प्रोडक्‍ट का टिकाऊपन बढ़ता है। इस प्रकार गलती या अन्‍य विकृतियों का जोखिम काफी कम हो जाता है और फिनिश्‍ड प्रोडक्‍ट की संरचना में मजबूती आती है। फर्नीचर ज्‍यादा टिकाऊ हो जाता है और वह पीढि़यों तक चलता रहता है।

सुपीरियर कैलिब्रेटेड प्लाईवुड की पूरी सतह में बराबर मोटाई होने से उसे लगाने वाली जगह की दिखावट शानदार, आकर्षक और आधुनिक हो जाती है। इससे प्लाईवुड की सतह पर डेकोरेटिव परत या वीनियर चढ़ाना आसान हो जाता है। इससे अंतिम उत्‍पाद में फ्लैट फिनिश मिलती है और उसे लगाने वाली जगह की खूबसूरती तथा आकर्षण बढ़ जाता है। यह उत्‍पाद मुख्‍य रूप से उच्‍च-स्‍तरीय परिसरों के लिये महत्‍वपूर्ण है, जैसे कि विला, टाउनहाउस, रिजॉर्ट, होटल, और अपर सेगमेंट होम्‍स, जहाँ खूबसूरती बहुत ज्‍यादा मायने रखती है।

घर, किचन, बाथरूम, और ऑफिस के फर्नीचर में प्लाईवुड के विभिन्‍न उपयोग होते हैं। और बराबर मोटाई तथा चिकनी सतह से सुनिश्चित होता है कि फिनिश में निरंतरता रहे एवं फर्नीचर बनाने में कम समय लगे। इस सटीकता से अंतर, असमान सतह और गलत दिशा में लग जाने जैसी समस्‍याओं को कम करने में मदद मिलती है, जब प्लाईवुड का इस्‍तेमाल फ्लोरिंग, पैनलिंग या केबिनेट्री में किया जाता है। इस निरंतरता का बड़ा फायदा बिल्‍डरों को, कारपेंटरों को होता है, क्‍योंकि इसमें अतिरिक्‍त सैंडिंग, दोबारा काम करने और एडजस्‍ट करने की जरूरत कम होती है। इससे इंस्‍टालेशन के दौरान समय और मजदूरी का पैसा बचता है। परफेक्‍ट फिनिश होने से इनपुट मटेरियल्‍स की बर्बादी भी कम होती है। इस प्रकार फर्नीचर जल्‍दी बन जाते हैं और बर्बादी कम होने से सुपीरियर कैलिब्रेटेड प्लाईवुड ग्राहकों, आर्किटेक्‍ट्स, इंटीरियर डिजाइनरों तथा कारपेंटरों सभी के लिए फायदेमंद है।

इसके परिणामस्‍वरूप, कैलिब्रेटेड प्लाईवुड को लगाए जाने वाली जगह अधिक आकर्षक बन जाती है, हर तरफ एक सी स्थिरता आती है, आंतरिक-सज्‍जा का टिकाऊपन बढ़ता है और फर्नीचर को बनाने का समय कम हो जाता है। इस प्रकार, यह खूबी एक बेहतरीन प्रस्‍ताव है, जो सभी साझीदारों को मानसिक शांति देता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------