सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन
बरेली,17 अक्टूबर। सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन समारोह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नेकपुर बरेली में कल संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर उमेश गौतम माननीय महापौर बरेली द्वारा उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमों के बारे में बताया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। आरटीओ बरेली द्वारा पूरे प्रदेश में दुर्घटनाओं के आंकड़े को बताया गया और और उपस्थित जन समूह से यह आग्रह किया गया कि जब भी घर से निकले हेलमेट लगाकर निकले, सीट बेल्ट लगाकर ही निकले। आरटीओ प्रवर्तन द्वारा भी यातायाता नियमों का पालन करने के बारे में बताया गया। एसपी ट्रैफिक बरेली द्वारा उपस्थित जन समूह को जब भी घर से निकले दो पहिया वाहन पर हेलमेट चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर ही निकले। इस अवसर पर गोल्डन ओवर में सही वक्त पर अस्पताल पहुंचने पर घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए नेक आदमी ट्रैफिक पुलिस के चार पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग के मास्टर ट्रेनर डॉक्टर राजेश कुमार सक्सेना को विष्णु इंटर कॉलेज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार शर्मा जी को तथा प्रधानाचार्य को भी प्रशस्ति पत्र लेकर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर श्री कमल प्रसाद गुप्ता आरटीओ बरेली, श्री दिनेश कुमार आरटीओ परिवर्तन बरेली, मोहम्मद अकमल खान, पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली, पीटीओ रमेश चंद्र प्रजापति, बरेली ट्रैफिक विभाग एवं स्कूल प्रबंधन का समस्त विभाग उपस्थित रहा तथा मुख्य अतिथि द्वारा 42 व्यक्तियों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट