Top Newsदेशराज्य

‘दुश्मनों ने सिंदूर को बारूद बनते देखा’, पाकिस्तान के सिरहाने पर दहाड़े पीएम मोदी, बोले- 22 मिनट में तबाह किए आतंकी ठिकाने

 

 

बीकानेर: राजस्थान के पलाना से पीएम मोदी ने दहाड़ते हुए ‘आतंक के आका’ यानी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारे लोगों को मारा, बहनों का सिंदूर उजाड़ा जिसके बाद दुश्मनों ने सिंदूर को बारूद बनते देखा। उन्होंने कहा कि हमने 22 मिनट में आतंक के ठिकानों को तबाह कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। यहां उन्होंने पहले देशनोक स्थिति करणी माता मंदिर में पूजन अर्चन किया उसके बाद नाल एयरफोर्स स्टेशन पर जवानों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने यहीं से बीकानेर-मुंबई ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई साथ ही 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का भी लोकार्पण किया। साथ ही पाकिस्तान को संदेश भी दे दिया।

पलाना में क्या कुछ बोले पीएम मोदी?
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत के निर्माण का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले ही यहां 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों और राजस्थान के अपने भाइयों-बहनों को बधाई देता हूं।’

इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का बहुत बड़ा महायज्ञ आज देश में चल रहा है। हमारे देश की सड़कें आधुनिक हों, हमारे देश के एयरपोर्ट आधुनिक हों, यहां की रेलवे और रेलवे स्टेशन आधुनिक हों, इसके लिए पिछले 11 वर्षों में अभूतपूर्व गति से काम हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश इंफ्रास्ट्रक्चर पर पहले की तुलना में 6 गुना ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है। आज भारत अपने रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण भी कर रहा है। ये वंदे भारत ट्रेनें, अमृत भारत ट्रेनें, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति और नई प्रगति को दर्शाती हैं। देश में करीब 70 रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। 34 हजार किलोमीटर से ज्यादा नई रेल पटरियां बिछाई जा चुकी हैं।

यहां पीएम ने कहा कि देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हम देश के करीब 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं। कभी भी सरकारी संपत्ति का नुकसान ना हो और वहां गंदगी ना हो क्योंकि आप उनके मालिक हो। बीकानेर का स्वाद, बीकीनेरी रसगुल्लों की मिठास, विश्वभर में अपनी पहचान बनाएगी भी और बढ़ाएगी भी।

पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमारी बहनों का धर्म पूछकर उनके माथे का सिंदूर मिटा दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चलाई गईं, लेकिन उन गोलियों ने 140 करोड़ देशवासियों के दिलों को छलनी कर दिया। इसके बाद देश के हर नागरिक ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों का सफाया किया जाएगा। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।

’22 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह’
आज आपके आशीर्वाद और देश की सेना के पराक्रम से हम सब उस संकल्प पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर हो गया। 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा है कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये संयोग है कि 5 साल पहले जब देश ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान की सीमा पर ही हुई थी। ये वीरभूमि की तपस्थली है। ऐसे संयोग होते रहते हैं। इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर से यहीं बीकानेर में वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर आप सभी के बीच हो रही है। मैंने कहा था कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।