Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर देहात: युवक पर तमंचे से फायरिंग, मारपीट के बाद नदी किनारे फेंका; सात नामजद, चार दर्जन अज्ञात पर FIR

कानपुर देहात। शिवली क्षेत्र में वैन और बाइक सवार दबंगों ने एक युवक पर तमंचे से फायरिंग कर चाकू-हॉकी से हमला किया। इसके बाद उसे मरणासन्न अवस्था में नदी किनारे फेंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और वैन को बरामद कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर सात नामजद और चार दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

हमला कर नदी किनारे फेंका
कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र के गडरियनपुरवा गांव निवासी आलोक पाल शुक्रवार को भाऊपुर कस्बा जा रहा था। इसी दौरान तुर्रा गांव के अजीत यादव, आदर्श यादव, चौनपुरवा गांव के सुनील यादव, कईया यादव, पिटरापुरवा के बदन यादव और गडरियनपुरवा के संदीप पाल व दीपक पाल ने उस पर हमला कर दिया।

पहले तमंचे से फायरिंग की, लेकिन आलोक बाल-बाल बच गया। इसके बाद आधा दर्जन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर चाकू, हॉकी और धारदार हथियारों से उसे बुरी तरह घायल कर दिया। फिर उसे अलियापुर के पास रिंद नदी किनारे फेंककर भाग निकले।

पुलिस जांच में जुटी
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------