Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बदायूं: खेत की मेड़ के विवाद में फायरिंग, पितापुत्र घायल, कई हिरासत में

कुंवरगांव। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के पनौटा गांव में खेत की मेड़ को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि बुधवार सुबह दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान गोली के छर्रे लगने से एक पितापुत्र घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में दूसरे पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुराने विवाद ने लिया हिंसक रूप
गांव के जमुना प्रसाद, राम रहीस और ओमकार, दयाराम, रामकिशोर के बीच काफी समय से खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था।
जमुना प्रसाद का आरोप है कि ओमकार पक्ष ने जबरन खेत की मेड़ बढ़ाकर कब्जा कर लिया।
चार दिन पहले भी इसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ था, जिसमें आरोप है कि ओमकार पक्ष ने जमुना प्रसाद के सिर पर लाठी मारकर घायल कर दिया था और उनकी बेटियों से मारपीट की थी।
पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे मामला ठंडा नहीं पड़ा।

सुबहसुबह छतों से बरसे ईंटपत्थर, फिर चली गोलियां
बुधवार सुबह दोनों पक्षों के लोग आमनेसामने आ गए और छतों से जमकर ईंटपत्थर बरसाए।
इसके बाद कई राउंड फायरिंग हुई, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई।
इस झड़प में बीचबचाव करने आए प्रेमपाल (पुत्र ओमकार) को गोली के छर्रे लगे, जो सिर, गर्दन और पेट में घुस गए।
ओमकार भी इस हिंसा में घायल हो गए।

पुलिस की कार्रवाई जारी
घायल पितापुत्र थाने पहुंचे और तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि खेत की मेड़ को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें बीचबचाव में आए पितापुत्र घायल हो गए।
जमुना प्रसाद पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मामले की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।