Top Newsदेशराज्य

लहसुन 40 से 400 पहुंच गया, सो रही सरकार…सब्जी मंडी का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने महंगाई पर घेरा

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है.

राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के रेट पूछ रहे हैं. राहुल के साथ महिलाएं भी हैं. एक महिला कहती है सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं.

‘हर साल बढ़ रही महंगाई’
एक महिला ने कहा कि शलजम जो कभी 30-40 रुपये किलो मिलते थे वो आज 60 रुपये किलो मिल रहे हैं. मटर 120 रुपये किलो मिल रहा है. सब्जी मंडी गिरी नगर की है. राहुल गांधी ने महिलाओं से कहा कि महंगाई हर साल बढ़ती जा रही है. इससे आप पर दबाव बढ़ता होगा. राहुल ने पूछा कि जीएसटी से महंगाई बढ़ी है. इसपर महिलाओं ने कहा कि बहुत बढ़ी है.

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले राहुल एक्टिव मोड में है. वह आंबेडकर के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. अब उन्होंने महंगाई पर सरकार को घेरा है.

सोमवार को परभणी गए थे राहुल
राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे थे. मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर 10 दिसंबर की शाम को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी.

राहुल ने हिंसा के बाद गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला और यह हिरासत में मौत का मामला है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------