Google पर सर्च होने वाली ऐसी चीजें जो कभी भी पंहुचा सकती है आपको जेल!, जान लें वरना…
Google सर्च का उपयोग हम सभी करते हैं। हमारे हर छोटे-बड़े प्रश्न का उत्तर, फिर वो चाहे किसी भी टॉपिक से जुड़ा क्यों न हो, Google सर्च के माध्यम से कुछ ही पलों में हमें प्राप्त हो जाते है। वैसे तो हम Google पर कुछ बिह सर्च कर सकते हैं लेकिन ऐसी भी कुछ चीजें हैं जिन्हें हमें Google पर किसी भी हाल में सर्च नहीं करना चाहिए। दरअसल कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें Google सर्च के माध्यम से तलाशा जाए तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको Google पर गलती से भी नहीं सर्च करना जरुरी है।।
चाइल्ड पॉर्न: सरकार चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर बहुत सख्त है। Google पर चाइल्ड पोर्न सर्च करना होता है, देखना या फिर शेयर करना अपराध है। इससे जुड़े कानूनों का उल्लंघन करने पर जेल जाना पड़ेगा।
अबॉर्शन कैसे करें: Google पर गर्भपात के तरीके सर्च करना भी अपराध कहा जा सकता है, इसे सर्च करने से बचें। बता दें कि कानून के अनुसार डॉक्टर के परामर्श के बिना गर्भपात नहीं किया जा सकता है इसलिए इसके तरीके भी Google पर सर्च नहीं करना चाहिए।
फिल्म पाइरेसी: मूवी पाइरेसी एक क्राइम है और ऐसे में इस तरह के कंटेन्ट को सोच-समझकर सर्च करें क्योंकि अगर आप ऑनलाइन मूवी लीक करते हैं या फिर डाउनलोड करते हैं तो आपको जेल की हवा खाना पड़ सकता है।
प्राइवेट फोटोज और वीडियो: बता दें कि किसी के भी प्राइवेट फोटोज या वीडियोज को देखना या फिर साझा करना, दोनों ही अपराध कहे जा रहा है। गलती से भी Google पर ये न करें, आपको बहुत महंगा पड़ जाता है।