टेक्नोलॉजीबिजनेस

Google Doc के ज़रिए भी एडिट कर सकते हैं अपनी PDF फाइल, जानें तरीका

कई बार हमें पीडीऍफ़ फाइल में एडिट करना होता है। इसलिए हम कई तरीके इस्तेमाल करते है। Google डॉक्स सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऑनलाइन वर्ड प्रोसेसर में से एक है, जिसका यूज़ डॉक्यूमेंट्स को एडिट और क्रिएट करने के लिए किया जाता है, हालांकि बहुत सारे यूज़र्स को ये नहीं पता है कि बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के गूगल डॉक्स में PDF फाइल एडिट की जा सकती है।

गूगल डॉक के ऐसे करें PDF फाइल एडिट:

इसके लिए सबसे पहले गूगल ड्राइव पर जाएं, और यहां अपलोड आइकन का इस्तेमाल करके अपनी PDF फाइल अपलोड करें। इसके बाद गूगल Docs में अपलोड किए गए PDF को ओपेन करें। इसमें आपको pdf पर राइट क्लिक करना होगा, फिर गूगल डॉक्स के ज़रिए इसे ओपेन करना होगा। अब आसानी से अपने PDF को गूगल डॉक्स में एडिट कर सकते हैं। एडिटिंग के बाद इसे PDF की तरह फिर से सेव करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------