बिजनेसलाइफस्टाइल

Google Pay ऐप पर लाइव हुआ ये धांसू फीचर, बिना पिन डाले कर सकेंगे ट्रांजैक्शन, जानिए कैसे करना है एक्टिवेट

नई दिल्ली. अगर आप यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे (Google Pay) के यूजर्स हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, गूगल पे यूजर्स के लिए यूपीआई पेमेंट करना अब और भी आसान हो गया है. दरअसल, कंपनी ने अपने ऐप पर यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर लाइव कर दिया है. अब यूजर्स पिन (UPI PIN) दर्ज किए बिना 200 रुपये तक के पेमेंट आसानी से कर सकते हैं. हाल ही में पेटीएम (Paytm) और फोनपे (PhonePe ) ने भी इस फीचर को शुरू किया है.

उल्लेखनीय है कि यूपीआई लाइट को सितंबर 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा लो-वैस्यू के यूपीआई पेमेंट को तेज और सरल बनाने के लिए लॉन्च किया गया था. यूपीआई लाइट के जरिए आप रोजाना होने वाले कई छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन को सिंगल क्लिक में आसानी से कर सकेंगे.

एक बार लोड होने के बाद यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स को 200 रुपये तक के इंस्टैंट ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है. 200 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर कोई पिन की जरूरत नहीं होगी. इससे पेमेंट की प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी. इसमें एक बार में अधिकतम 2 हजार रुपये एड कर सकते हैं. आप 24 घंटे में यूपीआई लाइट के जरिए अधिकतम 4 हजार रुपये खर्च कर सकते हैं.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------