देशराज्य

सरकार सोशल मीडिया पर हुई सख्त, तुरंत हटाने होंगे ऐसे ऐप्स और Ads

नई दिल्ली : डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के तहत Google, Meta, Instagram और X समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ऐसे कंटेंट या ऐप्लिकेशन को रिमूव करना होगा, जो कॉलर आईडी टैम्परिंग की सुविधा प्रदान करते हैं.

आसान शब्दों में कहें तो ऐसे कंटेंट या ऐप्लिकेशन्स को हटाना होगा, जिसकी मदद से टेलीकॉम यूजर्स अपनी पहचान को बदल सकते हैं. इसे Telecommunications Act 2023 में अपराध माना गया है. DoT का ये कदम कॉलर लाइन आईडेंटिफिकेशन फ्रॉड या CLI स्पूफिंग को रोकने के लिए उठाया गया है.

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने ये एडवायजरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की एक वीडियो वायरल होने के बाद जारी की है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि टेलीकॉम यूजर्स किस तरह से अपनी कॉलर लाइन आइडेंटिफिकेशन को बदल सकते हैं. इसकी वजह से जब वो दूसरे यूजर्स को कॉल करेगा, तो उन्हें अलग नंबर नजर आएगा.

यानी इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने असली नंबर को छिपा सकते हैं. जब यूजर इसका इस्तेमाल करके किसी को कॉल करता है, तो दूसरे यूजर को ओरिजनल नंबर नजर नहीं आएगा, बल्कि कोई दूसरा नंबर दिखेगा. कॉलर आइडेंटिटी से इस तरह की छेड़छाड़ को CLI स्पूफिंग कहते हैं.

सामान्यतः सोशल मीडिया को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड IT की ओर से नियम जारी किए जाते हैं. मगर इस मामले में DoT ने संज्ञान लिया है. इसकी वजह ऐसी छेड़छाड़ का टेलीकम्युनिकेशन एक्ट के तहत आना है. एडवाइजरी के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 28 फरवरी तक इन नियमों के हिसाब से बदलाव करना होगा.

अगर इन नियमों का पालन नहीं होता है, तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. इसके तहत तीन साल तक की जेल और 50 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. DoT ने साफ किया है कि कोई भी ऐप्लिकेशन जो इस तरह की सर्विस ऑफर करता है या उसे प्रमोट करता है, तो उसे भी अपराध माना जाएगा.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------