उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में होटल पार्क इन बाय रेडिसन का भव्य उद्घाटन

लखनऊ, 6 अक्टूबर 2025 – नवाबों के शहर लखनऊ में होटल पार्क इन बाय रेडिसन का भव्य उद्घाटन विकास नगर में सम्पन्न हुआ। सोमवार शाम आयोजित इस समारोह में कई गणमान्य अतिथियों, उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं सांसद श्री रवि किशन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

विशेष अतिथियों में श्री निखिल शर्मा (एम.डी एवं सी.ओ. ओ, साउथ एशिया, रेडिसन होटल ग्रुप) और डॉ. संगम मिश्रा (चेयरमैन, सेंट्रल एकेडमी ऑर्गनाइजेशन) शामिल रहे। होटल के निदेशक मंडल – श्री हरीश पांडेय, श्री शिवांगम वत्स एवं श्रीमती निधि वत्स – ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और होटल की भावी योजनाओं को साझा किया। होटल आधुनिक सुविधाओं, सुरुचिपूर्ण इंटीरियर और गर्मजोशी भरे आतिथ्य के साथ व्यवसायिक एवं पारिवारिक मेहमानों के लिए आदर्श है। विकास नगर में स्थित यह होटल लखनऊ के पर्यटन और व्यापारिक मानचित्र पर एक नई पहचान स्थापित करेगा।

श्री निखिल शर्मा ने कहा, “लखनऊ विरासत और विकास का संगम है। पार्क इन बाय रेडिसन इस शहर में गुणवत्ता और सेवा का नया मानक स्थापित करेगा।” यह उद्घाटन रेडिसन होटल ग्रुप की भारत में विस्तार रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो स्थानीय रोजगार, पर्यटन और वैश्विक स्तर की सेवा को बढ़ावा देगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------