मा0 अध्यक्ष गोसेवा आयोग ने निराश्रित गोवंश संरक्षण की मण्डल स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक की
बरेली, 14 जून। मा0 अध्यक्ष गोसेवा आयोग श्याम बिहारी गुप्ता की अध्यक्षता में कल मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना निराश्रित गोवंश संरक्षण की मण्डल स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई।
बैठक में गोसेवा आयोग के मा0 उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ला, मा0 सदस्य रमाकांत उपाध्याय, राजेश सिंह सेंगर, दीपक गोयल, मा0 विधायक बरखेड़ा पीलीभीत स्वामी प्रवक्ता नन्द, अधिकारियों में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, अपर निदेशक पशुपालन विभाग डा एम पी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, मण्डल के समस्त जनपद के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित मण्डल स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में मा0 अध्यक्ष गोसेवा आयोग ने निर्देश दिए कि मण्डल के जनपदों में समस्त गौशालाएं नियमित रुप से संचालित रहें तथा गौशालाओं में साफ-सफाई, पीने का पानी, भूसा, हरा चारा आदि की व्यवस्थाओं को उचित रखें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को जाने वाले रास्ते खराब होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये गौशालाओें की ओर जा रही सड़कों को सही कराए जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मा0 अध्यक्ष गोसेवा आयोग ने गौशालाओं में बीमार पशुओं की लगातार निगरानी व समय-समय पर उपचार कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कमजोर गोवंश को अधिक देखभाल और अधिक हरा चारा, चौकर खिलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की आकांक्षा है कि प्रदेश के प्रत्येक मण्डल में गौशालाओं को मॉडल गौशाला के रूप में विकसित किया जाये। उन्होंने बड़ी गौशालाओं में गोबर गैस प्लांट बनाए जाएं, बड़ी गौशालाओं में पक्की नाली बनाई जाय जिससे गोमूत्र का आसानी से संग्रह किया जा सके एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा सके। जिससे गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने समस्त मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशालाओं की लगातार समीक्षा बैठक की जाये तथा शासन से गौशालाओं में गायों को संरक्षित करने का लक्ष्य प्राप्त होता है उसे शत प्रतिशत पूर्ण किया जाये।

बैठक में गोसेवा आयोग के मा0 उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी स्वयं एक गौ सेवक हैं। उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओंमें सी.सी.टी.वी. कैमरे नहीं लग पाए हैं उन गौशालाओंमें अतिशीघ्र कैमरे लगवाए जाएं तथा इसकी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लगातार निगरानी की जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में गोसेवा आयोग के मा0 सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि पूर्व में गौशालाओं में गायों की संख्या बहुत कम थी परन्तु मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत गौशालाओं में गायों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि हर माह एक कार्यशाला का आयोजन किया जाये, जिसमें किसानों को अवश्य सम्मिलित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशालाओं में गायों को गर्मी से बचाव हेतु ताजा पानी तथा टीन शेड, जूट के बोरे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बैठक में गोसेवा आयोग के मा0 सदस्य राजेश सिंह सेंगर ने समस्त पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशालाओं का सप्ताह में एक बार निरीक्षण आवश्यक करें तथा यह भी देखा जाये कि वहां पर सभी रजिस्टर उपलब्ध हैं या नहीं। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी बरेली को निर्देश दिये कि समस्त गौशालाओं में शत प्रतिशत वृक्षारोपण कराया जाए।
उक्त से पूर्व गोसेवा आयोग के मा0 अध्यक्ष, मा0 उपाध्यक्ष व मा0 सदस्यगणों ने तहसील नवाबगंज के ग्राम अधकटा नजराना में स्थित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र, तहसील सदर के ग्राम महेशपुर स्थित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र, विकासखंड मझगवां के ग्राम खनगवां स्थित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र व शेरगढ़ स्थित शरीफ नगर गौ आश्रय केन्द्र का निरीक्षण किया और गौशालाओं की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट