Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

Lucknow CBSE Sahodaya Schools’ में टॉपर्स के लिए सम्मान समारोह

लखनऊ सीबीएसई सहयोगी विद्यालय समूह (Lucknow CBSE Sahodaya Schools’ Complex) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के सीबीएसई टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल, एल्डेको, लखनऊ में आयोजित हुआ।

इस समारोह में लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक प्रिंसिपल्स, शिक्षक, छात्र और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मधुर गणेश वंदना से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद एम.आर. जयपुरीया स्कूल, कानपुर रोड कैंपस के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक सुरमयी गीतों की मेडली ने समां बाँध दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश कुमार पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS), लखनऊ उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ब्रिजेन्द्र सिंह, प्रबंधक, पायनियर मॉन्टेसरी ग्रुप ऑफ स्कूल्स मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ सहयोगी विद्यालय समूह के अध्यक्ष डॉ. जावेद आलम खान, सचिव श्रीमती बी. सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. प्रेरणा मित्रा, और कोर कमेटी सदस्य — श्रीमती ऋचा खन्ना, श्रीमती हेमा कालकोटी, डॉ. रुपाली पटेल, डॉ. रीना पाठक, श्रीमती पूनम गौतम, सुश्री शिफालिका मिश्रा, श्रीमती शर्मिला सिंह, तथा श्री अवनि कमल के नेतृत्व में किया गया।

मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार पांडे ने छात्रों को निरंतर उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024–25 के टॉपर्स को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

जब छात्रों को सम्मानित किया गया तो गर्व से भरे, भावुक अभिभावकों ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों की प्रतिबद्धता और उपलब्धियों को पहचानने के लिए लखनऊ सीबीएसई सहयोगी विद्यालय समूह के प्रयासों की सराहना की।

समारोह का समापन हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने सभी को गर्व और प्रेरणा से भर दिया।