एटा में खौफनाक वारदात: एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या, न रंजिश न लूट, उलझी पुलिस की जांच

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला प्रेमी में अज्ञात हमलावरों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि न तो किसी पुरानी रंजिश का संकेत मिला है और न ही लूटपाट के कोई स्पष्ट सबूत, जिससे पुलिस भी असमंजस में है।

एटा–शिकोहाबाद रोड स्थित नगला प्रेमी गांव में रहने वाले गंगा सिंह के घर सोमवार करीब दो बजे यह खूनखराबा हुआ। हमलावरों ने ईंटों और भारी हथियारों से हमला कर बुजुर्ग दंपती, उनकी पुत्रवधू और नातिन को मौत के घाट उतार दिया। वारदात की क्रूरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सभी मृतकों के चेहरे बुरी तरह कुचल दिए गए।
घर में मौजूद चार लोगों को बनाया निशाना
मृतकों की पहचान 70 वर्षीय गंगा सिंह, उनकी पत्नी 65 वर्षीय श्यामा देवी, पुत्रवधू 40 वर्षीय रत्ना पत्नी कमल सिंह और 19 वर्षीय नातिन ज्योति के रूप में हुई है। परिवार में कुल सात सदस्य हैं। घटना के समय गंगा सिंह के बेटे कमल सिंह दवा लेने बाजार गए थे, जबकि बड़ी बेटी लक्ष्मी अपनी चश्मे की दुकान पर मौजूद थी। कमल सिंह का बेटा देवांश, जो कक्षा पांच का छात्र है, स्कूल गया हुआ था।
जानकारी के मुताबिक गंगा सिंह और उनकी पत्नी घर के नीचे वाले कमरे में थे, जबकि रत्ना और ज्योति ऊपर के कमरे में मौजूद थीं। इसी दौरान हमलावर घर में दाखिल हुए और सबसे पहले नीचे के कमरे में बेड पर लेटे गंगा सिंह पर हमला कर दिया। इसके बाद श्यामा देवी का चेहरा ईंट और भारी वस्तु से कुचल दिया गया।
ऊपर जाकर रत्ना और ज्योति को भी नहीं छोड़ा
नीचे वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ऊपर पहुंचे और रत्ना व ज्योति पर भी जानलेवा हमला किया। दोनों के चेहरे इतनी बुरी तरह क्षत-विक्षत किए गए कि पहचान मुश्किल हो गई। हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
दोपहर करीब 2.15 बजे जब देवांश स्कूल से घर लौटा, तो अंदर का भयावह मंजर देखकर वह चीखता हुआ बाहर भागा। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। घटनास्थल से इंटरलाकिंग की खून से सनी ईंट बरामद की गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी घर के किस गेट से दाखिल हुए, क्योंकि मकान के दो गेट अलग-अलग गलियों में खुलते हैं।
कैंसर से पीड़ित थे गंगा सिंह, रंजिश से इनकार
बताया जा रहा है कि गंगा सिंह कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। स्वजन और ग्रामीणों ने किसी भी तरह की रंजिश से साफ इनकार किया है। गंगा सिंह मूल रूप से थाना मलावन क्षेत्र के गांव लोहाखार के निवासी थे, जहां उनकी पांच से छह बीघा जमीन भी बताई जा रही है। कई साल पहले वे नगला प्रेमी में आकर बस गए थे।
इलाके में आक्रोश, सिस्टम पर उठे सवाल
वारदात के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटे रहे। लोगों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से विवाद की जानकारी नहीं है। इस वजह से हत्या की वजह को लेकर रहस्य और गहरा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की गई है। घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और यह भी जांच की जा रही है कि घटना से पहले परिवार किन लोगों के संपर्क में था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
शादी की तैयारियों के बीच उजड़ा परिवार
परिवार पर दुखों का पहाड़ उस वक्त टूटा, जब जानकारी सामने आई कि कमल सिंह की छोटी बेटी ज्योति की शादी चंडीगढ़ में तय हो चुकी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन उससे पहले ही यह खौफनाक वारदात पूरे परिवार को तबाह कर गई।

