उत्तर प्रदेश

जल जीवन मिशन(हर घर जल) योजना की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 25 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन (हर घर जल) योजना की समीक्षा बैठक कल विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिन ग्रामों में जल आपूर्ति आरंभ हो चुकी है उन ग्रामों की सड़कों की तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करें तथा जिन ग्रामों की आपूर्ति अभी आरंभ नहीं हुई है उन ग्रामों में भी जल आपूर्ति अतिशीघ्र प्रारंभ करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

बैठक में कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जो भी कार्य अभी अधूरा रह गया है, उसे अतिशीघ्र पूर्ण कराएं और जिन सड़क की मरम्मत करायी जाये उनकी सूची अवश्य बनाई जाये। जिलाधिकारी को अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत अभी तक 875 परियोजनाओं के सापेक्ष 474 में पानी का कनेक्शन हो चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष में अतिशीघ्र कनेक्शन करने के निर्देश दिये। समस्त कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये कि जहां पर कार्य धीमी गति से चल रहा है वहां की सूची बनाकर प्रस्तुत की जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अधिशासी अभियन्ता जल निगम कुमकुम गंगवार, कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper