उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गजेटियर समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 25 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जिला गजेटियर समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्देश दिये गये कि जिन विभागों की सूचना गजेटियर के अनुरूप अभी तक प्राप्त नहीं हुई है सम्बंधित विभाग एक सप्ताह के अंदर सूचना प्रेषित कर दें। समस्त विभागों को निर्देश दिये गये कि गजेटियर हेतु पैटर्न ऐसा बनाकर भेजा जाये कि वह हूबहू छप सकें। उद्योग विभाग को निर्देश दिये गये कि 200 साल पहले उद्योगों की क्या स्थिति थी और अब क्या स्थिति है उसे अवश्य दर्शाया जाये। उन्हांने कहा कि बरेली कॉलेज का भी नाम जोड़ा जाये, जिससे कि वह भी अपना पूर्व का इतिहास गजेटियर में साझा कर सकें।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिन गांव में पांच या इससे अधिक डेंगू/मलेरिया के केस मिल रहे हैं उसकी सूची बनाकर प्रस्तुत की जाये। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मुख्य चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर डेंगू/मलेरिया कैसे फैलता है तथा इसके बचाव के क्या-क्या उपाय हैं उसकी वीडियो लेकर समस्त स्कूलों के स्मार्ट क्लास में चला कर बच्चों तथा उनके माता-पिता को दिखाया जाये और यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जनपद के समस्त विद्यालयों के स्मार्ट क्लास में लगे टीवी संचालित अवस्था में हैं या नहीं। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी सी.एच.सी./ पी.एच.सी. के डॉक्टरों के साथ डेंगू/मलेरिया की एक बैठक अवश्य कर लें।

बैठक में डिप्टी आर.एम.ओ. को निर्देश दिये गये कि धान खरीद में कृषकों का पंजीकरण अभी नहीं हो पा रहा है, जिसमें अति शीघ्र सुधार कर सत्यापन की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, डी.सी. मनरेगा हसीब अंसारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper