‘अगर JMM घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होता है तो…’, असम के CM हिमंता सरमा का बड़ा ऑफर
नई दिल्ली : असम (Assam) के सीएम और झारखंड (Jharkhand) चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. शनिवार (31 अगस्त) को कहा कि अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होगा, तो हमें कोई समस्या नहीं होगी. अगर वे ऐसा करते हैं तो हमें साथ मिलकर काम करने में कोई समस्या नहीं होगी.
बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर, जेएमएम बोल देता है कि मैं तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करता हूं और घुसपैठियों के खिलाफ हूं. तब बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि सबका साथ और सबका विकास करने के लिए तैयार हूं.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी शनिवार (31 अगस्त) को विपक्षी दल में शामिल हो गए. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने असम के सीएम हिमंत विस्व सरमा की मौजूदगी में हेम्ब्रम को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
लोबिन हेम्ब्रम पांच टर्म विधायक रहे हैं और झामुमो के कद्दावर नेता के रूप में उनकी पहचान रही है. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि बचपन से अभी तक हमने जेएमएम में रहकर उसे सजाने-संवारने का काम किया. ईमानदारी और वफादारी के साथ पार्टी को आगे बढ़ाया.