रायबरेली में थाना एएचटी/ एसजेपीयू एंव श्रम विभाग की टीम ने पांच नाबालिगों को बाल श्रम से अवमुक्त कराया
लखनऊ: 23 अक्टूबर को शासन व राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल श्रम मुक्त और किशोर श्रम मुक्त समाज के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अखिल बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिगं (ए0एच0टी0) जनपद रायबरेली व श्रम विभाग की सयुक्त टीम द्वारा होटल, ढाबा, कार गैराज एंव ऑटो रिपेयर सेन्टरो, की सघन चैकिंग एवं जागरूकता अभियान जनपद रायबरेली में चलाया गया।
जिसमें श्रम विभाग द्वारा 05 नाबालिग बच्चो को बाल श्रम करते हुए पाया गया जिनको रेस्क्यू कराते हुए सेवायोजको के विरूद्ध चालान की कार्यवाही अमल में लायी गयी। अभियान का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी रायबरेली मय टीम व AHT थाने से उ0नि0 राशिद खान, आरक्षी रविन्द्र कुमार यादव, महिला आरक्षी संगीता मिश्रा, सीडब्ल्यूसी के सदस्य मिलिंद द्विवेदी, बाल संरक्षण अधिकारी वीरेंद्र पल सिंह के साथ किया गया।