उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में विधायक सदर श्री भूपेश चौबे व पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह नवम्बर-23 का किया शुभारम्भ, 01 नवम्बर को आर0टी0एस0 क्लब रॉबर्ट्सगंज से यातायात जागरूकता माह शुरू

सोनभद्र,विधायक सदर श्री भूपेश चौबे व डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यातायात जागरुकता के क्रम में विधायक सदर, पुलिस अधीक्षक,अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ द्वारा विमला इण्टर कालेज, राजकीय बालिका विद्यालय, आदर्श इण्टर कालेज व विन्ध्य कन्या डिग्री कालेज के उपस्थित छात्र/ छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। विन्ध्यकन्या डिग्री कालेज के बच्चों द्वारा नुक्कड नाटक एवं भाषण व आदर्श इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा स्वागत गीत किया गया।स्कूली बच्चों को पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी।
इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवम्बर माह को यातायात माह के रुप में मनाया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेल्मेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने, ओवर स्पीडिंग न करने, शराब पीकर वाहन न चलानें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तमाल न करने आदि के सम्बन्ध में प्रेरित करते हुये सुझाव दिया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरुक रहकर उनका पालन करने हेतु बताया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात, प्र0नि0 रा0गंज,चौकी प्रभारी रा0गंज, महिला थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक यातायात एंव व्यापारी मण्डल के गणमान्य लोग मौजूद थे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------