सोनभद्र के कृषि विज्ञान केन्द्र मंगुराही का नाम ठाकुर शंकठा प्रसाद सिंह के नाम से किया गया, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की आय को दुगुना करने के लिए वैज्ञानिक विधि से कृषि कार्य करने को कर रहे प्रोत्साहित- कृषि मंत्री

 

सोनभद्र,मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0 श्री सूर्य प्रताप शाही ने आज कृषि विज्ञान केन्द्र मंगुराही राबर्ट्सगंज में स्व0 श्री संकठा प्रसाद सिंह जी के जन्म शताब्दी समारोह व किसान मेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने दीप प्रज्जवलन व भगवान बलराम व स्व0 संकठा प्रसाद सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये, इस दौरान मौके पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग श्री संजीव कुमार गौंड़, सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल, सांसद राज्य सभा श्री रामसकल, विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल, प्रोफेसर श्री बीजेन्द्र सिंह, कुलपति श्री नरेन्द्र देव विश्वविद्यालय फैजाबाद, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार,श्री मोहनी मोहन मिश्रा, भारतीय किसान महासंघ के महामंत्री, श्री अम्बरीश जी विश्व हिन्दू परिषद के मंत्री, श्री अंगराज जी सह प्रान्त प्रचारक संघ सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहें। इस दौरान उपस्थित जनसभा को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र का नाम स्व0 संकठा प्रसाद सिंह के नाम से किया जा रहा है कि लोग उनके द्वारा किसान बन्धुओं के लिए किये गये संघर्ष को याद रखें और हम आज स्व0 संकठा प्रसाद सिंह के जन्म शताब्दी को 100 वर्ष पूर्ण होने पर यह शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसान बन्धुओं की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश सरकार उनके हित के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं, उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के माध्यम से प्रदेश के किसानों को धनराशि का स्थानान्तरित की जा रही है, जिसमें जनपद सोनभद्र के किसानों के खाते में लगभग अब तक 5 करोड़ रूपये की धनराशि स्थानान्तरित की जा चुकी है, सस्ते ब्याज दर पर के0सी0सी0 के माध्यम से किसान बन्धुओं को सस्ते ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है, किसानों के फसलों के उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है, सोनभद्र के किसानों को वैज्ञानिक/तकनीकी विधि से खेती करने के लिए जागरूक करने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना की गयी है, जिसके माध्यम से वह उच्चकोटि के बीज को प्राप्त करेंगें और अपने खेती के उत्पादन में वृद्धि करेंगें, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में किसान बन्धुओं की मोटे अनाज की खेती करने हेतु जागरूक किया जा रहा है और मोटे अनाज के उत्पादन के उचित दाम उन्हें प्राप्त हो, इसके लिए प्रदेश के जनपदों में इस बार मोटे अनाज की खरीद हेतु क्रय केन्द्र की स्थापना भी की गयी है। कृषक बन्धुओं को खेती करने हेतु सरकार की किफायत दरों पर बीज भी उपलब्ध करा रही है, जिससे कि वह खेती कर अपने उत्पादन में वृद्धि कर सके। इस दौरान मंत्री जी ने कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में पौध रोपण भी किये, इस दौरान मंत्री जी ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper