रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में 22वें दीक्षांत समारोह से पूर्व प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का शुभारम्भ
बरेली, 26 अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली में माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा तथा माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह जी के संरक्षण में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा 22 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम से पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों में स्थित तथा संचालित विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में भाषण ,चित्रकला और कहानी कथन लेखन की प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता , स्वास्थ्य व अन्य मापदंडों पर आधारित गतिविधियों का शुभारंभ किया गया । इस विषयक सांस्कृतिक समन्वयक में डॉ. ज्योति पाण्डेय ने बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्राथमिक से इंटरमीडिएट स्तर के विद्यालयों में कक्षा समूह वर्ग के अनुसार भाषण , चित्रकला तथा कहानी कथनलेखन की प्रतियोगिताओं तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है,जिनके विषय स्वच्छता, स्वास्थय, नैतिक मूल्य तथा पर्यावरण है।इनका उद्देश्य उनकी कलात्मकता, लेखन, वाचन , प्रस्तुतीकरण क्षमताओं को बढ़ावा देना है । इन प्रतियोगिताओं मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त विजेताओं को दीक्षांत समारोह में न केवल पुरस्कृत किया जाएगा बल्कि बच्चो की हस्तलिखित कहानी और भाषण को किताब के रूप में तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता की पेंटिंग का प्रदर्शन भी दीक्षांत समारोह में किया जाएगा। इसी सन्दर्भगत दिनांक 24 अगस्त से 30 अगस्त तक पूरे सप्ताह इन प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा किया जाएगा । इसी क्रम में विगत दिवस दिशा इंटर कॉलेज में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपनी सृजनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस श्रृंखला में सप्ताह भर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव श्री संजीव कुमार, प्रो. संजय गर्ग, डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, श्रीमती पुष्प लता गुप्ता, डॉ.अमित कुमार सिंह,डॉ.अमित वर्मा , श्री तपन वर्मा, श्री राहत अली,श्री मति श्यामलता , श्री मति मधु एवं कल्चरल क्लब के सदस्यों का सहयोग रहा ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट