उत्तर प्रदेशराज्य

गाजियाबाद : BSP के पूर्व विधायक असलम चौधरी गिरफ्तार, कब्जे की जमीन छोड़ने मांगे थे दो करोड़

गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व विधायक और सपा नेता असलम चौधरी को गिरफ्तार (Arrest) किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ फर्जी एग्रीमेंट के जरिए करोड़ों रुपये की जमीन कब्जाने की कोशिश की. इतना ही नहीं जमीन के मालिक से इस कब्जे को छोड़ने के बदले दो करोड़ रुपये की मांग भी की थी.

बीएसपी के पूर्व विधायक 7 सितंबर, 2022 को फर्जी एग्रीमेंट के आधार पर करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे. उन्होंने जमीन के मालिक आदिल राजा से जमीन छोड़ने के बदले दो करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी थी.

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने 3 सितंबर, 2023 को इस मामले का संज्ञान लिया और इस बारे में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की और कोर्ट ने असलम चौधरी और उनके साथियों जुनेद टाटा और जुबेर टाटा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया था.

बता दें कि असलम चौधरी ने हापुड़ की धौलाना विधानसभा सीट पर बीएसपी के टिकट पर 2017 के चुनावों में जीत हासिल की थी. उसके बाद 2021 में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और सपा ने उन्हें बीते जुलाई महीने में ही प्रदेश कार्यकारिणी का सचिव बनाया गया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper