India Corona Case: भारत में पिछले 24 घंटों में मिले 20,279 नए कोरोना केस, 36 लोगों की मौत
India Corona Case: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है। वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20,279 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। अगर दो दिन पहले की बात करें तो 21,880 नए मामले सामने आए थे। इस हिसाब से कोरोना के नए मामलों की संख्या घटी है
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस समय भारत में कोरोना के कुल मामले 4,38,88,455 हैं। वहीं देश में कोरोना से अब तक 4,32,10,522 मरीज रिकवर हुए हैं। वहीं , देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 4.46% है और दैनिक सकारात्मकता दर 5.29% है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामले 1,52,200 हैं। इसके अलावा 18,143 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत हुई है तो कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा 5,26,033 पहुंच गया है।
देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अबतक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 201 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। देश में अब तक 2,01,99,33,453 लोगों को कोरोना डोज लग चुकी है।