उत्तर प्रदेश

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस

बरेली, 22 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कल अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया, जिसका उद्देश्य विश्व में शांति , अहिंसा , सौहार्द एवं सामंजस्य स्थापित करने की भावना विद्यार्थियों में विकसित करना है। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. के. पी. सिंह द्वारा शुभकामनाओं के साथ वसुधैव कुम्बकम की भावना के प्रसार में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया। कल्चरल क्लब के सदस्यों द्वारा एक मिनट का मौन धारण कर विश्व में शांति की स्थापना का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने कहा कि यह दिवस वैश्विक शांति और सद्भाव को बढ़ावा देता है तथा इसके माध्यम से मानवता द्वारा शांति की संस्कृति को बढ़ावा देना, संघर्षों को रोकना, मतभेदों को हल करना, विभिन्न संस्कृतियों के बीच समझ और सहयोग में सुधार कर समाज में दया, सम्मान की भावना, सह अस्तित्व की अवधारणा, शांति के प्रति प्रतिबद्धता, आपसी संवाद स्थापना के दृष्टिगत इस दिवस को पूरे विश्व में मनाया जाता है। युवा पीढ़ी मे सभी के प्रति सम्मान , सहयोग भावना, मानवता द्वारा शांति की संस्कृति को बढ़ावा देना शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से ही संभव है । अनुराधा सिंह द्वारा इस विषय पर कविता सुनाई गई । विद्यार्थियों ने भी इस विषय पर अपनी बात कह कर शांति और अहिंसा स्थापना का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय, दीपांशी त्यागी, पंखुड़ी कंचन , मो.फैज,प्रज्ञा, आकांक्षा,अंजली,
तनिष्ठा,मोनिका, पुलकित, हर्षिता,पीयूष, साक्षी, महक,अभिनय,अंजली शर्मा,अक्षी अंकित,प्रतिमा,स्नेहलता,श्रुति,सत्या,श्रेय,
वंदना,सौरभ,अनमोल,ऋषि,प्रियम,जैनुलभूमिका,सुनीता,गौरव,सृष्टि,काजल,शिखा,श्वेता,दीक्षा,कशिश,परिधि,अलका,सचन,विधि, सिद्धार्थ,हेरांशी आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper