एस.एम.एस. लखनऊ में इन्वेस्टर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ: आज दिनांक 28 नवम्बर 2024 को एस.एम.एस. लखनऊ द्वारा एवोक इंडिया नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, सेबी एवं लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में रीजनल इन्वेस्टर अवेयरनेस कार्यक्रमः- सिक्यूरिटीस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अश्विनी भाटिया, पूर्णकालिक मेम्बर सेबी एवं पूर्व महानिदेशक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया रहे। कार्यक्रम में श्री सुप्रियो गुप्ता रीजनल हेड नेशनल स्टाक एक्सचेंज श्री प्रवीण द्विवेदी फाउन्डर एण्ड प्रेसीडेट एवोक इंडिया श्री अरूण कुमार माथुर सीनियर वाइस प्रेसीडेंट लखनऊ मैनेजमेंट एसोसियेशन ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। एस.एम.एस. लखनऊ केे निदेशक प्रो. (डॉ.) आशीष भटनागर ने अपने उद्घाटन भाषण में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवं सुरक्षित निवेश की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य वक्ता श्री अश्विनी भाटिया ने लम्बे अन्तराल के लिए छोटे-छोटे निवेश करने के फायदे एवं म्यूचुअल फण्ड सिक्योरिटीज इन्वेस्टमेंट पर जोर के साथ ही साथ छात्रों को निवेश के लिए प्रेरित किया। श्री प्रवीण द्विवेदी जी ने बताया कि एवोक इडिंया समाज में विभिन्न प्रकार के वित्तीय साक्षरता समावेशन एवं जागरूकता के क्षेत्र में 2012 से सतत कार्य कर रही है तथा यह सेबी से पंजीकृत एकमात्र निवेशक संघटन है साथ ही साथ आर.बी.आई. पंजीकृत संस्था है। एवोक इडिया निवेशक साक्षरता एवं जागरूकता में अखिल भारत स्तर पर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में संस्थान के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शरद सिंह महानिदेशक(तकनीकी) प्रो. भरतराज सिंह निदेशक (प्रशासन) डॉ. जगदीश सिंह एसोसियेट डायरेक्टर डॉ. धर्मेन्द्र सिंह के साथ समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे। श्री सिंह ने एन.एस.ई. सेबी एल.एम.ए. एवं एवोक इंडिया के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।